ट्रंप अफगानिस्तान से सेना हटाने के पक्ष में
वाशिंगटन, 03 जुलाई ( हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह अफगानिस्तान से सेना हटाना चाहते हैं, लेकिन वहां अमेरिकी तंत्र की मजबूत उपस्थिति रखी जाएगी, क्योंकि यह देश ‘ हारवर्ड ऑफ टेररिस्ट’ है।
समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में ट्रंप ने ने कहा, “ आप जिताना सोचते हैं उससे कहीं अधिक मजबूत खुफिया तंत्र मै वहां रखूंगा।” उन्होंने आगे कहा, “ अफगानिस्तान आतंकियों के लिए प्रयोगशाला जैसा प्रतीत होता है। मैं इसे हारवर्ड ऑफ टेररिस्ट मानता हूं।” उन्होंने कहा कि वह अफगानिस्तान से सेना हटाना चाहते हैं, क्योंकि वे वहां साल 2002 से लड़ रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने कहा कि इस मामले में सेना की सलाह को पसंद किया जाएगा।
विदित हो कि ट्रंप ने यह ने यह टिप्पणी तब की है जब अफगागानिस्तान की स्थापना के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि तालिबान के साथ कतर की राजधानी दोहा में वार्ता कर रहे हैं। अमेरिका तीन महीने के अंदर तालिबान के साथ शांति समझौता करना चाहता है।