ट्रंप ने भी माना कश्मीर मुद्दा द्विपक्षीय

0

ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहते हैं कि वे मध्यस्थता करें तो वे मध्यस्थता कर सकते हैं, लेकिन भारत का रुख साफ है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर फैसला केवल दोनों देश ही कर सकते हैं।



वाशिंगटन, 13 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर मध्यस्थता करने से इनकार कर दिया है। यह जानकारी  मंगलवार को अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने दी।

श्रृंगला ने कहा कि अमेरिका अपनी पुरानी नीति पर चलना चाहता है। वह चाहता है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ मिलकर इस मसले को सुलझाने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहते हैं कि वे मध्यस्थता करें तो वे मध्यस्थता कर सकते हैं, लेकिन भारत का रुख साफ है कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है, जिस पर फैसला केवल दोनों देश ही कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अमेरिकी दौरे के दौरान ट्रंप द्वारा कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के प्रस्ताव की पेशकश की गई थी । भारत का कश्मीर पर रुख हमेशा से साफ रहा है। यह आंतरिक मुद्दा है जिस पर किसी तीसरे देश का दखल स्वीकार नहीं किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *