सचिन की जगह ‘सूचिन’ बोलने पर डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

0

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ दो दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। सोमवार को ट्रंप अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में पहुंचे, जहां उन्होंने लाखों लोगों को संबोधित किया।
अपने भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। इसी दौरान ट्रंप सचिन के नाम का सही उच्चारण नहीं कर पाए और उन्होंने सचिन की जगह ‘सूचिन’ कह दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रंप के उच्चारण को लेकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। यहां तक की आईसीसी, फॉक्स क्रिकेट और ईएसपीएन जैसे बड़े क्रिकेट ब्रॉडकास्टर्स भी इस मजाक में कूद पड़े और सभी ने सोशल मीडिया पर ट्रंप की वीडियो पोस्ट वीडियो पोस्ट की।
ट्रंप ने भारतीय क्रिकेट के सितारों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए। सचिन और विराट का नाम लेते ही स्टेडियम में मौजूद लाखों दर्शकों ने ट्रंप का तालियों के साथ अभिवादन किया।
अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने से क्रिकेट की दुनिया में भी काफी सुर्खियां है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *