एक खरब डॉलर का प्रोत्साहन पैकेज चाहते हैं ट्रम्प
वॉशिंगटन / न्यूयार्क, 18 मार्च (हि.स.)। ट्रम्प प्रशासन ने एक खरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज के प्रस्ताव पर जोर दिया है। कोरोना वायरस के आर्थिक असर को कम करने के लिए संभवतः अमेरिकी नागरिकों को 1,000 डॉलर का प्रत्यक्ष भुगतान भी इसमें शामिल है।
कोरोना वायरस के प्रकोप से अमेरिका में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में कोरोना के 6,400 मामले पता चले हैं। अमेरिका में लाखों लोग कार्यालयों में काम करने या स्कूल जाने के बजाय घर पर ही रह रहे हैं। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने शहर के 8.5 मिलियन निवासियों को घर में रहने का आदेश दिया था। राज्य सरकार और स्थानीय अधिकारियों ने स्कूलों, रेस्तरां और सिनेमाघरों को बंद करके लोगों के बीच दूरी रखने की नीति को बढ़ाया है।
सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र में लगभग 6.7 मिलियन लोगों को पहले से ही 7 अप्रैल तक घर में रहने का आदेश दिया गया है। बार, जिम और अन्य “गैर-आवश्यक” व्यवसायों को बंद कर दिया गया था। केंटकी और इलिनोइस राज्यों में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत को दर्ज किया गया। जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 108 हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि उपनगरीय शिकागो के एक नर्सिंग होम में 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। वाशिंगटन राज्य के सिएटल में एक उपनगरीय ओल्ड एज नर्सिंग सुविधा में कोरोना वायरस से 52 लोगों की मौत हुई है। वहां के गवर्नर जे. इंसली ने बेघरों की मदद और कोरोना से लड़ने के अन्य उपायों के लिए 200 मिलियन डॉलर की सहायता के कानून पर हस्ताक्षर किए। कैलिफोर्निया के गवर्नर ने एक अरब डॉलर और जॉर्जिया के गवर्नर ने 100 मिलियन डॉलर की सहायता के कानून को मंजूरी दी। न्यू जर्सी में गवर्नर फिल मर्फी ने इनडोर शॉपिंग मॉल्स को बंद करने का आदेश दिया है।
कान्सास राज्य ने सभी स्कूलों को शैक्षणिक सत्र के अंत तक के लिये बंद कर दिया है। कैलिफोर्निया में सभी पब्लिक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। वहां के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने कहा कि उन्हें कम उम्मीद है कि राज्य के 6.1 मिलियन छात्रों में से कोई भी गर्मियों से पहले अपनी कक्षाओं में लौट पाएगा।