चांद पर जा रहे हैं, कहना बंद करे नासा: ट्रंप
वाशिंगटन, 08 जून (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन एजेंसी नासा को कहा है कि उसे यह कहना बंद कर देना चाहिए कि वह चांद पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जबसे प्रशासन ने 2024 तक चांद पर दोबारा उतरने का लक्ष्य तय किया है तबसे इस वजह से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि हम इस पर पैसा खर्च कर रहे हैं और नासा को यह नहीं कहना चाहिए कि हम चांद पर जा रहे हैं जबकि हम यह काम तो पचास साल पहले ही कर चुके हैं। ट्रंप ने कहा कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं उसी पर ध्यान देना चाहिए जैसे कि मंगल, रक्षा और विज्ञान। हालांकि उनके इस ट्वीट से ऐसा लगता है कि वह अमेरिकी एजेंसी नासा से यह अनुरोध कर रहे हैं कि उसे मंगल पर अपना ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अप्रैल 2024 तक चांद पर दोबारा उतरने की योजना की घोषणा की थी, जबकि कुछ विशेषज्ञों को इस अभियान के समय पर पूरा होने की आशंका है।