वाशिंगटन, 19 सितंबर(हि.स )। 22 सितंबर को ह्यूस्टन में होने वाले हाउडी मोदी प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़े ऐलान के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार को लेकर ट्रंप कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
कैलिफॉर्निया से वॉशिंगटन डीसी जाते समय ट्रंप ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। हालांकि, उन्होंने विस्तार से तो कुछ नहीं बताया लेकिन पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने इतना जरूर कहा कि इस रैली में बड़े ऐलान भी हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि 28 उत्पादों पर शुल्क बढ़ाए जाने से नाराज हो अमरीका ने भारत का तरजीही देश का दर्जा (जीएसपी) खत्म कर दिया था । संभवत: ट्रंप इस कार्यक्रम में भारत को फिर से ये दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं । अमेरिका के 44 सांसदों ने भी ट्रम्प प्रशासन को पत्र लिखकर दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए भारत को तरजीह देश का दर्जा देने की वकालत की है।
बता दें कि इस कार्यक्रम में ट्रंप और मोदी को मंच साझा करना है जिसमें 50,000 प्रवासी भारतीयों के शिरकत करने की संभावना है । मीडिया के साथ बातचीत के दौरान ट्रंप ने दावा किया कि उनके इस कार्यक्रम में पहुंचने के ऐलान के बाद ये संख्या और भी बढ़ सकती है। ह्यूस्टन में बड़ी संख्या में भारतीय बसे हैं और काफी अमीर भी है। आपको ये भी बता दें कि ट्रंप और मोदी की पिछले 3 महीने में ये तीसरी मुलाकात होगी। इससे पूर्व वे जून में जापान में जी-20 समिट और पिछले महीने फ्रांस में जी-7 समिट में मिले थे । दुनिया के दो बड़े शक्तिशाली लोकतांत्रिक देशों के शीर्ष नेताओं की इस मुलाकात पर यूं तो सभी की नजरें हैं लेकिन चीन और पाकिस्तान की इस पर बेहद खास नजर है।