ट्रंप के साथ मुलाकात में मोदी ने कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय बताया

0

प्रधानमंत्री मोदी से जब अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने कश्मीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कश्मीर का मामला द्धिपक्षीय है। इसके लिए उन्हें किसी अन्य देश की जरूरत नहीं है।



बिआरिज, 26 अगस्त (हि.स.)।  फ्रांस में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में सोमवार को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच  बैठक हुई जिसमें  कश्मीर का भी मुद्दा उठा।  प्रधानमंत्री मोदी ने इस वैश्विक मंच से साफ कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है और  इस मामले पर किसी भी तीसरी देश की दखल भारत को मंजूर नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में चुनाव के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से फोन पर बात की थी। मोदी ने ट्रंप से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर गरीबी से लड़ें।

प्रधानमंत्री मोदी से जब अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने कश्मीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कश्मीर का मामला द्धिपक्षीय है। इसके लिए उन्हें किसी अन्य देश की जरूरत नहीं है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मेरी बातचीत हुई है और पाकिस्तान-भारत के मुद्दे द्विपक्षीय हैं।दोनों देश आपस में बातचीत से मुद्दे सुलझा लेंगे।

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को फ्रांस पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद फ्रांस के बिआरिज शहर में उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’  दिया गया। उन्होंने फ्रांस में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय महत्व के कई मुद्दों पर बात हुई। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रां से भी मुलाकात की।

 

मोदी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच पर्यावरण, आतंकवाद, वैश्विक परिदृश्य पर अच्छी चर्चा हुई। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र महासचिव से जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर भी बात हुई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *