ट्रम्प ने जी सात शिखर बैठक के लिए फ़्रांस राष्ट्रपति से बात की
ललित बंसल
लॉस एंजेल्स 21 मई (हिस): राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुद्धवार को कहा कि जी सात देशों का शिखर सम्मेलन आन लाइन की बजाए वैयक्तिक रूप में हो। इसके लिए उन्होंने जून में कैंप डेविड में शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के लिए निमंत्रण देने की पेशकश की है। ट्रम्प की यह कोशिश बताई जा रही है कि अमेरिका में कारोबार पटरी पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जी सात देश इस पेशकश के प्रति उत्साहित नहीं हैं। ट्रम्प ने बुद्धवार को फ़्रांस के राष्ट्रपति एमेनुएल मैक्रो से भी फ़ोन पर बातचीत की।इस सालाना बैठक में अमेरिका के अलावा कनाडा, इटली, जापान, फ़्रांस, इंग्लैंड और जर्मनी भाग लेते हैं। पिछले साल यह बैठक फ़्रांस में हुई थी।
विदित हो, ट्रम्प ने अगले महीने होने वाली इस शिखर बैठक को रद्द कर दिया था और विडियो काँफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक के आयोजन की स्वीकृति दे दी थी। व्हाइट हाउस ने भी विडियो काँफ्रेंसिंग से बैठक होने की जानकारी दी थी।
ट्रम्प ने ट्वीट किया है कि कैम्प डेविड शिखर बैठक वैयक्तिक रूप में आयोजित होने से विश्व के सम्मुख विकसित देशों की ओर से एक सुखद संदेश जाएगा। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन त्रुडो ने कहा है कि वैयक्तिक तौर पर बैठक के आयोजान से पहले कुछ और जानकारियाँ उपलब्ध कराया जाना उचित होगा। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया है कि शिखर बैठक वैयक्तिक हो अथवा विडियो काँफ्रेंसिंग से, कोरोना के मद्देनज़र बैठक होना आवश्यक है। यह भी ज़रूरी है कि मेज़बान देश अमेरिका इस बैठक के माध्यम से क्या जानकारियाँ साझी करने के लिए उत्सुक हैं।