ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग पर सीनेट में बुधवार को मतदान
वाशिंगटन, 01 फरवरी (हि.स.)। अमेरिकी कांग्रेस के 100 सदस्यों वाले उच्च सदन सीनेट में बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के विरुद्ध महाभियोग बहस पर अंतिम मतदान होगा। सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 49 सदस्य हैं। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी को न्यूनतम 67 मतों की दरकार होगी। यह दुर्लभ चुनौती है।
डेमोक्रेटिक पार्टी को इसके लिए रिपब्लिकन पार्टी के 20 सीनेटरों की मदद हासिल करनी होगी जो असंभव है। इस मतदान में फैसला होगा कि ट्रम्प दोषमुक्त हैं या नहीं। मतदान ईस्ट कोस्ट समयानुसार शाम चार बजे होगा। कांग्रेस की प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेटिक पार्टी पहले ही ट्रम्प के विरुद्ध महाभियोग में प्रस्ताव पारित करवा चुकी है।
डेमोक्रेटिक बहुल प्रतिनिधि सभा में स्पीकर नैंसी पेलोसी ने ट्रम्प पर महाभियोग में आरोप लगाया था कि उन्होंने रक्षा सहायता राशि के बदले यूक्रेन के राष्ट्रपति से अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति और मौजूदा राष्ट्रपति चुनाव में संभावित डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोई बिडेन और उनके पुत्र के विरुद्ध आपराधिक कार्रवाई करने का दबाव बनाया था। इसके लिए ट्रम्प ने यूक्रेन को दी जाने वाली रक्षा राशि रोक ली थी। यूक्रेन को दी जाने वाली इस राशि को कांग्रेस के दोनों सदनों ने पारित किया था।