अहमदाबाद, 12 फरवरी (हि।स)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद पहुंचने के बाद, एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक के मार्ग की शक्ल बदली जा रही है। ट्रम्प और मोदी की मुलाकात को एक प्रतिष्ठित यादगार घटना बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
ट्रम्प की इस यात्रा के संबंध में संयुक्त राज्य की शीर्ष अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी की टीम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंच सकती है। यह टीम अहमदाबाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गांधी आश्रम और मोटेरा स्टेडियम की सुरक्षा पर गहन समीक्षा करेगी। टीम के साथ देश की शीर्ष सुरक्षा एजेंसी राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) भी शामिल होगी। केंद्रीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस मिशन में शामिल हो सकते हैं। जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प अहमदाबाद के दौरे पर रहेंगे, तो केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद नगर निगम एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक सड़क का नवीनीकरण कर रहा है। मंगलवार से ही मार्ग पर फुटपाथ का नवीनीकरण कराया जा रहा है। हवाई अड्डे से गांधी आश्रम तक सड़क के दोनों ओर थोड़ी दूरी पर मंच खड़ा किया गया है, जिसमें विविध नर्तक समूहों के नृत्य प्रदर्शन होंगे। इस पर करीब 35-40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार मोटेरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का पूरा खर्च गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन वहन करेगा। ट्रम्प मोटेरा स्टेडियम से सीधे गांधी आश्रम जायेंगे जहां से ट्रम्प दंपत्ति साबरमती रिवर फ्रंट को देखेंगे। मोटेरा से साबरमती जाते समय ट्रम्प को पूरे रास्ते में नर्तक समूहों द्वारा विविध प्रदेशों के डांस दिखाए जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया 24-25 फरवरी को अहमदाबाद और नई दिल्ली पहुंचेंगे। अहमदाबाद यात्रा के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि अहमदाबाद प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में है और इस शहर ने महात्मा गांधी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।