डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को दिया अमेरिका का शीर्ष सम्मान

0

वॉशिंगटन, 22 दिसम्बर (हि.स.)। अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का शीर्ष सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया है।

अमेरिकी सुरक्षा सलाहकर रॉबर्ट सीओ ब्रयान ने बताया कि मोदी को यह सम्मान भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए दिया गया है।

मोदी की ओर से अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत संधू ने यह सम्मान स्वीकार किया।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का शीर्ष सम्मान ‘लीजन ऑफ मेरिट’ देकर सम्मानित किया है। मोदी की ओर से राजदूत तरनजीत संधू ने यह सम्मान स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि लीजन ऑफ मेरिट’ के इस सम्मान की स्थापना साल 1942 में कांग्रेस की ओर से की गई थी। यह सम्मान अमेरिकी और विदेशी सेना के उन सदस्यों को दिया जाता था जिन्होंने अपनी सेवा की दौरान सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। यह सेना के उच्च सम्मान के मेडल्स में से एक है। यह मेडल पांच लेयर वाले क्रॉस से लैस है जिसमें लाल, हरे और नीले रंग के क्रॉस हैं और बीच में सफेद रंग के क्रॉस बने हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *