ट्रंप 18 जून को करेंगे दोबारा चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 जून को ओरलैंडो में चुनाव रैली कर दोबारा औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।



वाशिंगटन, 01 जून (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 18 जून को ओरलैंडो में चुनाव रैली कर दोबारा औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। यह जानकारी शनिवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस रैली में ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, उपराष्ट्रपति माइक पेंस, उनकी पत्नी करेन पेंस भी शामिल होंगी। यह रैली ओरलैंडो के एमवे सेंटर में आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए कई शर्तों पर खरा उतरना पड़ता है। उम्मीदवार का जन्म अमेरिका में ही होना चाहिए, वह अमेरिका का नागरिक होना चाहिए, 35 साल का आयु पूरा कर चुका हो, 14 साल से लगातार अमेरिका का निवासी हो, पहले दो बार राष्ट्रपति न बन चुका हो क्योकि अमेरिका में दो बार से अधिक कोई राष्ट्रपति नहीं बन सकता।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *