अमेरिका में कुछ और देशों के प्रवेश पर प्रतिबंध की आशंका

0

इनमें बेलारूस, म्यांमार, नाइजेरिया, सुडान, तंज़ानिया और किर्गिस्तान हो सकते हैं।



दावोस, 23 जनवरी (हि.स.)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि इस समय दुनिया में जो घटनाएं हो रही हैं, उससे उबरने के लिए वह अपने देश को सुरक्षित रखने के लिए चिंतित हैं।

दावोस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह ख़ुलासा तो नहीं किया कि वह आने वाले दिनों में अमेरिका में प्रवेश करने के इच्छुक किन-किन देशों पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन यह जरूर कहा कि इस बारे में वह जल्द ही निर्णय लेंगे। क़यास लगाए जा रहे हैं कि यूरोप, एशिया, अफ़्रीका और लेटिन अमेरिका के कुछ देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। इनमें बेलारूस, म्यांमार, नाइजेरिया, सुडान, तंज़ानिया और किर्गिस्तान हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ट्रम्प ने दो साल पहले सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाए थे। ये देश लीबिया, ईरान, सोमालिया, सीरिया, यमन, उत्तरी कोरिया और वेंजुएला थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *