टीआरएस के वरिष्ठ नेता स्वामी गौड़ भाजपा में शामिल
हैदराबाद : तेलंगाना:नवंबर 25 ,(हि. स) तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के वरिष्ठ नेता स्वामी गौड़ आज भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उपस्थिति में स्वामी गौड़ ने भाजपा में की सदस्यता ली। जेपी नड्डा ने पार्टी का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वामी गौड़ का पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद रमेश और और भाजपा के विधान मंडल के सदस्य रामचंद्र राव उपस्थित थे। जीएचएमसी चुनाव के दौरान ही टीआरएस के वरिष्ठ नेता के भाजपा में शामिल होने से उसे भाारी झटका लगा है।
भाजपा में शामिल होने के बाद स्वामी गौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा में शामिल होने का मतलब उनके लिए घर वापसी है। उन्होंने कहा कि वह भाजपा को अपना मूल संगठन मानते हैं। स्वामी गौड़ा ने कहा कि भाजपा (जीएचएमसी) नगर निगम के चुनाव में विजयी होगी और मेयर भी भाजपा का ही बनेगा।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं ने ही उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से मिलना काफी मुश्किल है। उन्होंने कम से कम 100 बार मिलने का प्रयास किया लेकिन हर बार वे विफल रहे।
स्वामी गौड ने आरोप लगाया कि टीआरएस में उन लोगों को प्राथमिकता मिलती है जिन्होंने कभी भी तेलंगाना आंदोलन में भाग नहीं लिया और जिन्होंने कभी धरना नहीं दिया। पार्टी के कार्यकर्ताओं की यह स्थिति है कि उन्हें आत्मसम्मान के लिए लड़ना पड़ा है। स्वामी गौड़ा ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा में पद के लिए नहीं बल्कि अपने आत्मसम्मान की रक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं।