माउंट आबू में भूकंप

0

माउंट आबू में भूकंप का जबरदस्त झटका 



 सिरोही, 05 जून (हि.स.)। राजस्थान के ए​कमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में बुधवार देर शाम भूकम्प का जबरदस्त झटका आया। झटका इतना तेज था कि मकानों की छतों पर लगे टीन शेड गूंजने लगे। तेज आवाज ने लोगों को भयभीत कर दिया। गुजरात के पालनपुर, खेडबह्म, अहमदाबाद आदि जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। नक्की बाजार में दुकानों और नक्की के किनारे बैठे पर्यटक जहां भागकर सड़कों पर आ गए वहीं स्थानीय लोग भी घरों से बाहर खुले स्थानों पर जमा हो गए। भूकम्प के ये झटके माउंट आबू के अलावा पिंडवाड़ा, सरूपगंज, आबूरोड में भी आए बताए जा रहे हैं। रात करीब 10.31 पर माउंट आबू अचानक दहल गया। क्षेत्र में जबरदस्त भूकम्प के झटके ने लोगों को दहला दिया। आबूरोड पिंडवाड़ा, सरूपगंज में भी ये झटके महसूस किए। भूकंप के झटके से शांत पड़ी नक्की झील के पानी में भी तेज कम्पन्न नजर आया। झटके के कारण टिन शेड के पतरो की भयंकर आवाज ने क्षेत्र को गूंज दिया। लोग घरों से बाहर आ गए। भूकम्प से फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *