यात्रियों को तोहफा, हमसफर ट्रेनों से हटाया फ्लेक्सी किराया

0

 यह भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जो अब कम दरों पर हमसफर ट्रेनों की आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं।



नई दिल्ली, 13 सितम्बर (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर हमसफर ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया प्रणाली को हटा लिया है। अब इन ट्रेनों का टिकट निश्चित किराया प्रणाली के आधार पर उपलब्ध होगा। यह भारतीय रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जो अब कम दरों पर हमसफर ट्रेनों की आधुनिक सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं इन ट्रेनों में अब स्लीपर श्रेणी के कोच भी लगाए जाएंगे।

शुक्रवार को रेल मंत्रालय के प्रवक्ता श्यामा प्रसाद ने बताया कि हमसफ़र के मौजूदा किराया को 1.5 गुना से घटाकर हमसफ़र के आधार किराया के लगभग 1.3 गुना कर दिया गया है। ये तत्काल शुल्क सामान्य तत्काल नियम की तरह अधिकतम और न्यूनतम सीमा के अधीन होंगे। मतलब यह है कि हमसफर ट्रेनों में तत्काल टिकट अन्य मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य तत्काल नियम (हमसफर बेस किराया + सामान्य श्रेणी वार तत्काल शुल्क) के बराबर लाया गया है।

मौजूदा थर्ड एसी कोच के अलावा अब इसमें आवश्यकता के अनुसार और जोनल रेलवे के निर्णय के अनुसार स्लीपर क्लास के कोच भी संलग्न किए जाएंगे। पीआरएस प्रणाली में आवश्यक परिवर्तन करने के बाद संशोधित किराया संरचना को लागू किया जाएगा। स्लीपर क्लास के डिब्बों को लगाने का काम तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है। आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में चार स्लीपर क्लास कोच पहले ही लग गए हैं। अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी आदि जो लागू हो अलग से लगाए जाएंगे। कैटरिंग वैकल्पिक होगा।

पहले बुकिंग के बाद खाली बर्थ को चालू बुकिंग के लिए उपलबध कराया जाएगा। वर्तमान बुकिंग के तहत टिकट लागू मूल किराया और आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट शुल्क, जीएसटी आदि जैसे अन्य अनुपूरक शुल्कों पर 10 प्रतिशत की छूट के साथ बेचा जाएगा, क्योंकि लागू होने पर पूर्ण रूप से लगाया जाएगा। अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) 120 दिन होगी। सामान्य रद्दीकरण और धनवापसी नियम लागू होंगे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *