कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होगा एम्स का ट्रॉमा सेंटर

0

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी से बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने ट्रामा सेंटर की पूरी बिल्डिंग को अस्पताल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
गौरतलब है कि एम्स के ट्रामा सेंटर का पूरे देश में नाम है जहां एक से एक गंभीर मामलों का इलाज किया जाता है। ट्रामा सेंटर में खासकर दुर्घटना के मामले आते हैं लेकिन अब यह सेंटर पूरी तरह से कोविड-19 के मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर में शुरू में 290 बेड बनाए जाएंगे, ताकि कोरोना वायरस के मरीजों को उचित इलाज दिया जा सके। एम्स प्रशासन बहुत जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा करने वाला है।
ट्रॉमा सेंटर की कैजुअल्टी और पूरी इमरजेंसी को एम्स की मेन इमरजेंसी में शिफ्ट किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। ट्रॉमा सेंटर के मरीजों को एम्स हॉस्पिटल के अलग-अलग वार्ड में भेज भी दिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि जरूरत के मुताबिक इसकी क्षमता में और भी बढ़ोतरी की जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *