ट्रासजेंडर रेशल लेविन की नियुक्ति अमेरिका के स्वास्थ्य सचिव पद पर
वॉशिंगटन, 25 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में स्वास्थ्य सचिव के रूप में पहली महिला ट्रांसजेंडर रेशल लेविन की नियुक्ति की गई है। लेविन इससे पहले जनवरी में जो बाइडेन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पेंसिलवेनिया के स्वास्थ्य विभाग की अध्यक्ष के रूप में काम कर चुकी हैं।
लेविन पेन मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक्स और साइकैट्रिस्ट की प्रोफेसर रह चुकी हैं। वह 63 साल की हैं और वह कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई टीम का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले पिछले हफ्ते कैलीफोर्निया के अटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा को नई स्वास्थ्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता मैट हिल ने कहा है कि डॉ. लेविन पहली अमेरिकी महिला ट्रांसजेंडर हैं, जिन्हें सीनेट में भारी मतों से मंजूरी मिली है।