दिल्ली पुलिस में 61 एसीपी का ट्रांसफर

0

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस में 61 एसीपी के तबादले किए गए हैं। दिनेश केशव को पुलिस कमिश्नर के पर्सनल सेक्शन से जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में लगाया गया है। अपराध शाखा के एसीपी संजीव कुमार, गिरीश कौशिक, मनोज दीक्षित, राजेश कुमार को एसीपी सिक्योरिटी लगाया गया है।

महरौली एसीपी रणवीर सिंह को सिक्योरिटी, पीसीआर के एसीपी राजबीर सिंह मलिक को डीआईयू मध्य जिला, डिफेंस कॉलोनी एसीपी कुलबीर सिंह को सिक्योरिटी, सिविल लाइंस एसीपी प्रदीप कुमार को तीसरी बटालियन, गांधीनगर एसीपी चंद्र प्रकाश को एसीपी 12 वीं बटालियन लगाया गया है। बाहरी उत्तरी जिले के एसीपी पटेल नीरव कुमार को एसीपी मधु विहार, दक्षिण पश्चिम जिला के एसीपी ऑपरेशन उमेश भरतवाल को अपराध शाखा, चाणक्यपुरी एसीपी प्रज्ञा आनंद को एसीपी सदर बाजार, सिक्योरिटी एसीपी बाला शर्मा को पालम एयरपोर्ट जबकि जहांगीरपुरी एसीपी संजय शर्मा को स्पेशल ब्रांच में भेजा गया है।

अपराध शाखा में तैनात एसीपी राजकुमार को लुक आफ्टर का चार्ज दिया गया है। रोहिणी जिला में तैनात जयनारायण को एसीपी लाजपत नगर, बाहरी जिला में तैनात विनय मलिक को एसीपी सरिता विहार, दक्षिण-पश्चिम जिला में तैनात राजेश दहिया को एसीपी खजूरी खास, वीरेंद्र जैन को एफआरआरओ, अजय वेदवाल को लाइसेंसिंग से वसंत कुंज, दीपक चंद्र को पहली बटालियन रिक्रूटमेंट सेल से एसीपी पटेल नगर, दक्षिण पश्चिम जिला से दिग्विजय सिंह को एसीपी पहाड़गंज, दक्षिण पश्चिम जिला से विनोद नारंग को एसीपी महरौली और पश्चिम जिला से अरुण कुमार चौहान को एसीपी डिफेंस कॉलोनी लगाया गया है।

अनिल सिसोदिया को दक्षिण जिला से अपराध शाखा, अक्षय कुमार को दक्षिण जिला से एसीपी सीमापुरी, विजय कुमार को सुरक्षा से ट्रैफिक, तिलक चंद बिष्ट को उत्तरी जिला से जहांगीरपुरी, संतोष कुमार को द्वारका से एसीपी अपराध शाखा, वीरेंद्र सिंह मोर को विजिलेंस एसीपी से आईजीआई एयरपोर्ट, रामशंकर को एसीपी पीटीसी, महेंद्र सिंह को स्पेशल ब्रांच से शाहदरा जिला भेजा गया है।

वीरेंद्र सिंह दलाल को सिक्योरिटी से एसीपी मॉडल टाउन, जरनैल सिंह को एसीपी सिक्योरिटी, अरुण कुमार को एसएचओ पटपड़गंज से एसीपी ऑपरेशन आउटर दिल्ली, सत्येंद्र यादव को पीसीआर से एसीपी सिविल लाइन, मनोज सिन्हा को लाजपत नगर से ऑपरेशन दक्षिण पूर्वी जिला, विजेंद्र सिंह को सरिता विहार से एसीपी पी&एल नरेश यादव को वसंत कुंज से एसीपी डीआईयू रोहिणी लगाया गया है।

रमेश कुमार को एसीपी पालम एयरपोर्ट से तीसरी बटालियन, हरिश्चंद्र को एसीपी खजूरी खास से एसीपी डीआईयू द्वारका, मुकेश त्यागी को सीमापुरी से एसीपी सीएडब्ल्यू सेल, पीयूष जैन को पटेल नगर से एसीपी हेड क्वार्टर, ओम प्रकाश को पहाड़गंज से एसीपी पीजी सेल नई दिल्ली जिला, सतीश दहिया को ट्रैफिक से एसीपी ऑपरेशन बनाया गया है।

इसी क्रम में उत्तर पश्चिम जिला से राजेश कुमार को एसीपी ऑपरेशन दक्षिण जिला, विजय रस्तोगी को सिक्योरिटी से जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, अलका आजाद को एसीपी सीएडब्ल्यू उत्तरी जिला से एसीपी आरटीआई हेड क्वार्टर, अरविंद यादव को अपराध शाखा एसीपी से एसीपी ऑपरेशन पश्चिम जिला, वेणुगोपाल को एसीपी पी&एल से एसीपी हेड क्वार्टर, पंचम चंद को एसीपी लाइसेंसिंग से एसीपी हेड क्वार्टर, रीता अमरोही को एसीपी तीसरी बटालियन, छोटू राम मीणा को एसीपी 12 वीं बटालियन और उदयवीर सिंह को एसीपी डीआईयू रोहिणी से एसीपी 11 वीं बटालियन लगाया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *