एक आइएएस समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों का तबादला

0

पटना, 24 मार्च (हि.स.) : बिहार सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के अपर सचिव स्तर के अपर समाहर्ता एवं उप सचिव स्तर के कुल 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें बिहार प्रशासनिक सेवा के कुल सात अधिकारियों को विभिन्न जिलों में उप विकास आयुक्त बनाया गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी और जल संसाधन विभाग में अपर सचिव रहे गोरखनाथ को वित्त विभाग में अपरे सचिव बनाया गया है.

इसी तरह बिहार प्रशासनिक सेवा के अखिलेश कुमार झा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के भू-अर्जन निदेशालय का निदेशक बनाया गया है. अरुण कुमार को तकनीकी सेवा आयोग में सचिव,  मनोज कुमार को अररिया का उप विकास आयुक्त (डीडीसी) सह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, अमित कुमार को सारण का डीडीसी, संजय कुमार को मुंगेर का डीडीसी, सुशांत कुमार को बेगुसराय का डीडीसी, मनन राम को किशनगंज का डीडीसी, मनोज कुमार को पूर्णिया का डीडीसी, हरिनारायण पासवान को भोजपुर का डीडीसी, अवधेश राम को मधुबनी का अपर समाहर्ता, डॉ. गगन को छपरा का अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा को औरंगाबाद का अपर समाहर्ता, विभूषण चौधरी को सुपौल का अपर समाहर्ता, मनोज कुमार को गया का अपर समाहर्ता, ज्योति कुमार को अरवल का अपर समाहर्ता, कमलेश सिंह को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग का निदेशक, सुधीर कुमार को महाप्रबंधक प्रोक्योरमेंट, राज्य चिकित्सा सेवा इ कंपनी लिमिटेड, संजीव कुमार सिन्हा को जल संसाधन विभाग का संयुक्त सचिव, रशीद कलीम अंसारी को जल संसाधन विभाग का उप सचिव, अजित कुमार सिंह को नगर विकास एवं आवास विभाग का सचिव, सुधांशु कुमार चौबे को अभियोजन निदेशालय में उप सचिव और रविन्द्र कुमार को सहरसा का वरीय उप समाहर्ता बनाया गया है.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *