शिमला, 10 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार देररात एक बार फिर प्रशासनिक फेदबदल किया है, जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) के 14 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह को भाषा, कला एवं संस्कृति का दायित्व दिया गया है। अतिरिक्त सचिव निशा सिंह को तकनीकी शिक्षा का कार्यभार सौंपा गया है। प्रभोद सक्सेना अपने वर्तमान दायित्वों के अतिरिक्त एमपीपी एंड पावर व एनसीईएस के प्रधान सचिव और अपीलेट टैक्स ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
इसी तरह कमलेश कुमार पंत शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी का कार्यभार देखेंगे। उनके पास नगर नियोजन विभाग प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। ओंकार चंद शर्मा फाइनांशियल अपील्स का कार्यभार देखेंगे। डॉ. पूर्णिमा चौहान युवा सेवाएं विभाग के सचिव का कार्यभार अतिरिक्त रूप से देखेंगी। इनके अलावा राकेश कंवर जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग के अतिरिक्त डायेक्टर का कार्यभार संभाले रहेंगे। राजेश शर्मा अब पब्लिक फाइनांस और पब्लिक इंटरप्राइजेज-कम-स्पेशल सेक्रेटरी फाइनांस के डायरेक्टर भी होंगे।
मानसी सहाय ठाकुर को खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक का दायित्व दिया गया है। ललित जैन को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया है। वहीं देवेंद्र कुमार रत्न निदेशक आयुर्वेद होंगे। कृतिका कुलहारी को महिला एवं बाल विकास विभाग का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया। रघुवीर सिंह वर्मा रेवन्यू ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट में डायरेक्टर बनाए गए हैं। इनके अतिरिक्त हेमराज बैरवा शिमला स्मार्ट सिटी लिमिटेड में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश भी जारी किए। इनमें संजीव सूद को भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड का सचिव तैनात किया है, जबकि रविंद्र नाथ शर्मा को आईजीएमसी शिमला में सह निदेशक बनाया गया है।
राम्या चौहान तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में रजिस्ट्रार होंगी, जबकि सूरी दास नेगी सामाजिक न्याय विभाग के उपसचिव का दायित्व संभालेंगे। वरिंद्र शर्मा उदयपुर के उपमंडल अधिकारी नागरिक लगाए गए हैं, जबकि पूनम को प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीच्यूशंस रेगुलेटरी कमीशन का सचिव बनाया गया है। इनके अलावा एचएएस अधिकारी राज कृष्ण आरटीओ हमीरपुर व राम प्रसाद एसी टू डीसी चंबा का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे।