नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। ट्रांसजेंडर लोगों के हितों की रक्षा करने संबंधी विधेयक को मंगलवार को संसद की मंजूरी मिल गई। राज्यसभा ने उभयलिंगी जन (अधिकार संरक्षण) विधेयक-2019 को पारित कर दिया। सदन ने इस विधेयक को प्रवर समिति को सौंपे जाने को नामंजूर कर दिया। लोकसभा इस विधेयक को गत पांच अगस्त को पारित किया था।
संविधान दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद शुरू हुई, जिस दौरान इस विधेयक पर विचार किया गया। विधेयक में उभयलिंगी लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक दृष्टि से अधिकार सम्पन्न बनाने का प्रावधान है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने यह विधेयक गत 20 नवम्बर को पेश किया था।