इस्लामाबाद, 11 जुलाई (हि.स.)। पाकिस्तान के रहीमयार खान शहर में गुरुवार को एक पैसेंजर ट्रेन, अकबर एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर होने से दस यात्रियों को मौत हो गई और 67 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है।
समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पैंसेजर ट्रेन क्वेटा से लाहौर जा रही थी और पंजाब प्रांत के सदीकाबाद तहसील में वलहार रेलवे स्टेशन पर स्टेशनरी के सामान से लदी मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी लूप लाइन पर खड़ी थी। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन मेनलाइन पर चलने की बजाय गलत ट्रैक पर चली गई जिसके कारण यह हादसा हुआ।
रहीम यार खान के जिला पुलिस अधिकारी उमर सलामत ने बताया कि मृतकों में एक महिला और आठ पुरुष शामिल हैं, जबकि घायलों में नौ महिला 11 बच्चे शामिल हैं। घायलों को सदीकाबाद और रहीम यार खान के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।
जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और गाड़ी में से शवों को निकालने के लिए घटनास्थल पर हाइड्रॉलिक कटर्स मंगाए गए हैं। एक हेल्पलाइन कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।अधिकारी ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर शोक जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। साथ ही रेल मंत्री को इमरजेंसी स्टेप लेने के आदेश दिए हैं। रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।