आजमगढ़, 21 सितम्बर (हि.स.)। जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के कुशहां फरिउददीनपुर गांव के समीप सोमवार को खराब मौसम के चलते एक एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट दुर्घनाग्रस्त होकर धान के खेत में गिर गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गयी है। जानकारी होते ही आला अधिकारी दुघर्टनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव का कार्य में जुटे हुए हैं।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकाप्टर नहीं है, बल्कि यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट टीबी-40 सोलो है। इसने सोमवार को सुबह रायबरेली के फुर्सतगंज उड़ान एकेडमी से एकल उड़ान भरी थी। तेज हवाओं के बीच अचानक मौसम खराब हो गया और बारिश शुरू हो गयी। करीब पूर्वाह्न 11.30 बजे कुशहां फरिउद्दीनपुर गांव के सीवान में ट्रेनी एयरक्राफ्ट अचानक धान के खेतों में गिरा। घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुटनी शुरू हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर डायल 122, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया।
इस दुर्घटना में ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गयी है। पुलिस ने एयरक्राफ्ट के मलबे से मृत पायलट का शव बाहर निकाल लिया है। मौके पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, एसपी सुधीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।