लखनऊ, 05 जून (हि.स.)। उत्तर रेलवे प्रशासन आनंद विहार से लखनऊ के रास्ते दरभंगा के लिए सात जून से एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को लखनऊ से गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, दिल्ली व मुरादाबाद आने-जाने में आसानी होगी। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नम्बर 04026 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा ट्रेन का संचालन सात जून से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को किया जाएगा।
ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वान्ह 11.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.30 बजे दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन 04025 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल से ट्रेन का संचालन आठ जून से 29 जून के बीच प्रत्येक बुधवार व शनिवार को किया जाएगा। दरभंगा से यह ट्रेन दोहपर 12 बजे चलकर दूसरे दिन दोपहर 12.40 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 फेरों में किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से लखनऊ से गोरखपुर, छपरा, मुजफ्फरपुर, दिल्ली व मुरादाबाद आने-जाने वाले यात्रियों को आसानी होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी का एक, एसी तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 12 और सामान्य श्रेणी के चार कोच लगाए जाएंगे।
इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर किया जाएगा।