31 जनवरी तक चलती रहेगी पटना जाने वाली ट्रेन

0

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी चलेगी चार दिन



बेगूसराय, 23 दिसम्बर (हि.स.)।पूर्वी और उत्तरी बिहार से पटना जाने बाले रेल यात्रियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। यहां से बरौनी के जंक्शन के रास्ते चलने वाली चारों प्रमुख ट्रेनें अगले 31 जनवरी तक चलती रहेगी। जबकि कोहरा के कारण रद्द कर दिए गए कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को भी सप्ताह में चार दिन चलाने की घोषणा कर दी गई है।
बरौनी रेल कार्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार 02567 एवं 02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन तथा 05713 एवं 05714 कटिहार-पटना-कटिहार एक्सप्रेस 31 जनवरी तक अपने निर्धारित समय के अनुसार चलती रहेगी। इसके अलावा 03225 एवं 03226 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 03227 एवं 03228 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अगले 31 जनवरी तक अपने निर्धारित समय के अनुसार चलती रहेगी। इसी प्रकार 02549 एवं 02550 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
02549 कामाख्या से आनंद विहार के लिए प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 21, 22, 24, 26, 28, 29 एवं 31 दिसम्बर तथा दो, चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 एवं 30 दिसम्बर को कामाख्या से चलकर बेगूसराय एवं बरौनी जंक्शन के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल हो जाएगी। इसी प्रकार 02550 बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को आनंद विहार से कामाख्या जाएगी। यह ट्रेन 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 दिसम्बर, दो, चार, छह, सात, नौ, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28 एवं जनवरी तथा एक फरवरी को आनंद विहार से बरौनी जंक्शन के रास्ते कामाख्या को जाएगी। सभी ट्रेनों में यात्रियों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *