नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर चारों ओर मची चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हादसा बलरई रेलवे स्टेशन की है। कानपुर के गुजैनी निवासी यशवंत ने चारों मृतकों की शिनाख्त करते हुए बताया कि वे चारों उसके रिश्तेदार हैं। मृतकों में जीतू (20) पुत्र राजेन्द्र कुमार, लाल चंद्र (20), सुरेंद्र कुमार (21) पुत्र भैया लाल, पिंटू (22) पुत्र शांति देवी गांव जुगराजपुर जिला कोशाम्बी निवासी शामिल हैं। ये चारों कानपुर से ट्रेन में बैठे थे और कानपुर से इन्हें सूरत जाना था।
यशवंत के अनुसार कानपुर से चारों युवक अवध एक्सप्रेस में बैठे थे। आरोप है कि टीटीई इन सभी से 500 रुपये मांग रहा था। टीटीई के डर से ये चारों युवक उल्टी साइड उतर कर भागने लगे, तभी राजधानी एक्सप्रेस आ गई और चारों उसकी चपेट में आ गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।