तीन माह बाद बनिहाल-श्रीनगर ट्रैक पर सोमवार से दौड़ेगी ट्रेन

0

तीन माह से बंद रेल सेवा का रविवार को किया गया निरीक्षण सफल रहा



श्रीनगर, 17 नवम्बर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर 5 अगस्त से एहतियात के तौर पर कश्मीर घाटी में सेवा बंद कर दी गई थी। राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद करीब तीन महीने से बंद रेल सेवा को कश्मीर घाटी में शुरू करने का फैसला लिया गया। अब 18 नवम्बर यानि सोमवार से बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला ट्रैक पर रेल सेवा पूरी तरह से बहाल कर दी जाएगी।
बनिहाल-श्रीनगर रेलवे ट्रैक पर रविवार को ट्रायल के तहत श्रीनगर से बनहाल के लिए दोपहर को एक ट्रेन रवाना की गई। रविवार को ट्रेन के निरीक्षण के दौरान पूरे ट्रैक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई। सभी रेलवे स्टेशनों पर विशेषकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकपोरा, अवंतीपोर और कुलगाम जिले के काजीगुंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेलवे ट्रैक पर जीआरपी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों द्वारा लगातार गश्त की जा रही है।
डिविजनल ट्रैफिक मैनेजर कश्मीर विपिन पुरोहित ने बताया कि शनिवार को बनिहाल-श्रीनगर रेलवे ट्रैक पर दो बार ट्रेन को चलाया गया था और दोनों ही बार ट्रायल सफल रहा था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन की सुरक्षा के लिए कम से कम तीन बार रेलवे ट्रैक पर निरीक्षण किया जाता है। इसके बाद रविवार की सुबह पहले बनिहाल-श्रीनगर-बारामुला ट्रैक पर निरीक्षण हुआ और फिर दोपहर को ट्रेन श्रीनगर से बनिहाल के लिए रवाना की गई। यह ट्रेन सफलतापूर्वक बनिहाल में पहुंच गई। बनिहाल-बारामुला रेलवे ट्रैक में बीते मंगलवार से ही ट्रेन चल रही है। विपिन पुरोहित का कहना है कि सोमवार से पहले की तरह ही इस पूरे ट्रैक में ट्रेन चलेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *