दिल्ली में पांच दिन के भीतर 4500 लोगों के कटे चालान

0

चालान की राशि में हुआ पांच गुना इजाफा



नई दिल्ली, 07 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संसोधन के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक से पांच सितम्बर के बीच 4500 चालान काटे हैं। इसमें सबसे अधिक चालान दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हुए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने से चालान की राशि में पांच गुना इजाफा हुआ है। ट्रैफिक पुलिस ने एक सितम्बर से बढ़े हुए दर से चालान काटने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि चालान की राशि नहीं भरने वालों का कोर्ट का चालान किया जा रहा है।
हेलमेट नहीं होने पर सबसे अधिक चालान
पुलिस के अनुसार राजधानी में दोपहिया वाहन चालाकों द्वारा हेलमेट नहीं पहनने की वजह से सबसे अधिक चालान किए गए हैं। बीते पांच दिनों में 4097 लोगों के चालान किए गए। सिग्नल पर लाल बत्ती(रेड लाइट) क्रॉस करने को लेकर 2698 चालान किए गए। इसी क्रम में रस ड्राइविंग करने पर 1527 चालान हुए हैं।
इतना ही नहीं सीट बेल्ट लगाए बिना कार ड्राइव कर रहे 1229 लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा, जबकि शराब पीकर ड्राइविंग करने पर 254 वाहन चालक पकड़े गए हैं।
626 पुलिसकर्मियों के पास कैमरे
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार चालान को लेकर पुलिस एवं वाहन चालक के बीच किसी प्रकार का विवाद न हो, इसके लिए बॉडी वॉर्न कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी ट्रैफिक सर्किल में 626 बॉडी वॉर्न कैमरे दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस की कोशिश है कि अधिक से अधिक चालान कैमरे में कैद किए जाएं। इसके लिए काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील
ट्रैफिक पुलिस की लोगों से आपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करने से ही लोगों की सड़क पर सुरक्षा हो सकती है। नई चालान राशि से पहले के मुकाबले लोगों को काफी रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। इसलिए भी उन्हें ट्रैफिक नियम तोड़ने से बचना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *