103 दिन की ट्रेडिंग में 34,30,682 करोड़ रुपये का टर्नओवर.

0

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इक्विटी सेगमेंट में पिछले पांच महीने के कारोबार के दौरान बाजार पूंजीकरण हैसियत में कुल 13,37,718 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।



मुम्बई, 05 जून (हि.स.)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के इक्विटी सेगमेंट में पिछले पांच महीने के कारोबार के दौरान बाजार पूंजीकरण हैसियत में कुल 13,37,718 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
एनएसई की रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2019 तक बाजार पूंजीकरण 152,54,361 करोड़ रुपये रहा है, जबकि जनवरी 2019 में बाजार पूंजीकरण 138,71,449 करोड़ रुपये रहा था। नए साल के पहले पांच महीने में कुल 103 दिन की ट्रेडिंग की गई है। इस दौरान कुल 34,30,682 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया गया।
शेयर बाजार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए साल 2019 के पहले पांच महीने में निवेशकों ने भारी मुनाफा कमाया है। पांच महीने के कुल 103 ट्रेडिंग दिवस में निवेशकों ने 34,30,682 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा किया। मई महीने में सबसे ज्यादा 788184 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जबकि फरवरी में 639270 करोड़ रुपये का ही टर्नओवर पूरा हो पाया था।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इक्विटी सेगमेंट में मई 2019 के दौरान कुल 22 ट्रेडिंग डे रही और 2283 सिक्योरिटीज में ट्रेड की गई। इस दौरान निवेशकों की ओर से 372712 लाख सेगमेंट में ट्रेड किया गया और कुल 788184 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। मई 2019 में दैनिक टर्नओवर का औसत 35827 करोड़ रुपये रहा, जबकि बाजार पूंजीकरण 152,54,361 करोड़ रुपये हो गया।
अप्रैल-2019 के दौरान मार्केट में कुल 19 ट्रेडिंग डे में कारोबार हुआ, जिसके तहत 2338 सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग हुई और कुल 308636 लाख सेगमेंट में ट्रेड किया गया। इस दौरान अप्रैल महीने में निवेशकों की ओर से 6,40,115 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया। अप्रैल महीने में औसत दैनिक कारोबार 33690 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि बाजार पूंजीकरण भी 150,43,275 करोड़ रुपये रही थी।
मार्च 2019 में एनएसई प्लेटफॉर्म पर 19 ट्रेडिंग दिवस का कारोबार किया गया। इस दौरान 2331 सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग हुई और कुल 3,53,062 लाख सेगमेंट में ट्रेड किया गया। एनएसई पर मार्च 2019 में कुल 6,97.224 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा हुआ, जबकि औसत दैनिक कारोबार 36,696 करोड़ रुपये का टर्नओवर हुआ था। मार्च में बाजार पूंजीकरण 149,34,227 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
फरवरी 2019 में शेयर बाजार में 20 ट्रेडिंग डे का कारोबार किया गया। इस दौरान 2275 सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग हुई। इस महीने में ओवरऑल 3,47,011 लाख सेगमेंट में ट्रेड किया गया। कारोबारियों ने कुल 6,39,270 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया। फरवरी 2019 में औसत दैनिक टर्नओवर 31,964 करोड़ रुपये का दर्ज किया गया, जिससे बाजार पूंजीकरण 138,71,449 करोड़ रुपये रहा था। जनवरी 2019 में शेयर बाजार में कुल 23 दिनों का कार्यदिवस हुआ है। कारोबारियों की ओऱ से 2312 सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग की गई और 2,81,350 लाख सेगमेंट में ट्रेड किया गया।
इस दौरान साल के पहले महीने में कुल 6,65,889 करोड़ रुपये का टर्नओवर पूरा हुआ। औसत दैनिक कारोबार के लिहाज से मार्केट में 28,952 करोड़ रुपये का डेली टर्नओवर हुआ है। जनवरी 2019 में बाजार पूंजीकरण 139,16,643 करोड़ रुपये रहा था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *