महाविकास आघाड़ी के “महाराष्ट्र बंद” में शामिल नहीं होंगे व्यापारी
मुंबई, 10 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में सोमवार को आहूत “महाराष्ट्र बंद” में व्यापारियों ने शामिल न होने की घोषणा की है। व्यापारी सिर्फ काला फीता लगाकर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान शुरू रखते हुए लखीमपुर खीरी घटना का निषेध करेंगे। व्यापारियों ने मुंबई, पुणे, औरंगाबाद , नागपुर में दुकान एवं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शुरू रखने का निर्णय लिया है।
फेडरेशन ऑफ रिटेल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष वीरेन शाह ने कहा कि व्यापारी काला फीता लगाकर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना का निषेध करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से व्यापारियों का बहुत नुकसान हो चुका है, इसलिए व्यापारी अपनी दुकानें शुरू रखेंगे। उन्हें परेशान न किया जाए। व्यापारियों ने मुंबई, पुणे, औरंगाबाद , नागपुर समेत अन्य शहरों में दुकान एवं सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शुरू रखने का निर्णय लिया है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस की ओर से राज्य में लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सोमवार को शांतिपूर्ण महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया जा रहा है। कांग्रेस की ओर से सोमवार को दिन में 12 बजे से एक बजे तक एक घंटे तक राजभवन के सामने मूक प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक बंद का आयोजन करेंगे। किसी भी जगह किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बाधित नहीं होने दिया जाएगा।
शिवसेना के युवा नेता और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में शिवसैनिक महाराष्ट्र बंद में शामिल होंगे। बंद को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र बंद के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना से पूरे देश में आक्रोश फैला हुआ है। इस मामले को लेकर महाविकास आघाड़ी की ओर से महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद में राकांपा पूरी तरह शामिल होगी।