लोनी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ा बैरिकेड,ट्रैक्टर रैली के लिए किसान तैयार
नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन पिछले दो महीने से जारी है। आज मंगलवार को आंदोलन के 62वें दिन गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। किसानों को ये रैली करीब 100 किलोमीटर लंबी होगी। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों ने गाइडलाइंस जारी की है। इसके बाद भी कुछ स्थानों पर किसानों ने जबरदस्ती दिल्ली में प्रवेश करने कि कोशिश की।
दरअसल गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से किसानों ने आज तड़के बैरिकेडिंग तोड़ कर दिल्ली में घुसने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाते हुए वापस भेज दिया। इसके बाद दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर यमुनापार से नार्थ दिल्ली को जाने वाले रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद किया गया है। इस बैरिकेडिंग की वजह से वहां लंबा जाम लग गया है।
दूसरी ओर, सिंघु बॉर्डर की तरफ जाने वाले रास्ते को भी पुलिस ने बंद कर दिया है। इतना ही नहीं ट्रैक्टर यात्रा में शामिल होने जा रही एंबुलेंस को भी पुलिस ने रोका है।
वहीं ट्रैक्टर मार्च के लिए तिरंगे के साथ लगे ट्रैक्टर के साथ किसान तैयार तैयार हैं। दिल्ली-नोएडा लिंक रोड पर चिल्ला बॉर्डर पर मौजूद किसान अपनी रैली को लेकर काफी खुश हैं।
गाज़ीपुर बार्डर पर भी किसानों के प्रदर्शनस्थल पर ट्रैक्टर रैली से पहले बड़ी संख्या में ट्रैक्टर खड़े हैं। एक प्रदर्शनकारी किसान ने बताया कि “सभी लोग यहां से चलेंगे और गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सड़क पर ट्रैक्टर से परेड की जाएगी।”