कोरोना वायरस से राहत मिलने के बाद जल्द शुरू होगी प्रतियोगिताएं: थॉमस लुंड

0

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्लयूएफ) के सेक्रेटरी जनरल थॉमस लुंड ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से राहत मिलते ही बैडमिंटन को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध की वजह से प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लुंड ने एएफपी को दिए हुए एक बयान में कहा, ‘हम जल्द से जल्द प्रतियोगिता शुरू करने के लिए तैयार हैं। इसमें 2020 के लिए एक संशोधित बीडब्लयूएफ टूर्नामेंट का एक कैलेंडर भी शामिल है। इस पर जल्द ही एक घोषणा की जाएगी।’
उन्होंने कहा, ‘इस समय यह अनुमान लगाना मुश्किल है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर और अलग अलग देशों में लगे प्रवेश प्रतिबंध को देखते फिर कब प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। पहले यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि सभी खिलाड़ी, उनके दल, अधिकारी और कर्मचारी टूर्नामेंट में सुरक्षित रूप से भाग ले सकें।’
दुनिया में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते बैडमिंटन की भी सभी प्रतियोगिताओं को बाकी खेल गतिविधियों की तरह रद्द कर दिया गया है। कोरोना की वजह से बीडब्लयूएफ ने थॉमस कप और उबर कप को साल के अंत तक के लिए स्थगित कर दिया है। मई में होने वाली पुरुष और महिलाओं की वर्ल्ड टीम चैंम्पियनशिप को भी इस महामारी की वजह से स्थगित करके अगस्त में आयोजित करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा कर अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस महामारी ने विश्व में आतंक फैलाया हुआ है। इस महामारी के चलते पूरी दुनिया में मरने वालों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा हो गई है और 35 लाख से ज्यादा लोग अभी भी इससे संक्रमित हैं। अमेरिका, स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे ज्यादा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *