पर्यटन कारोबारियों का फैसला, हिमाचल में सितम्बर तक बंद रहेंगे होटल व रेस्टोरेंट
शिमला, 11 जून (हि.स.)। लॉकडाउन में करोड़ों का नुकसान झेल चुके पर्यटन कारोबारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ के चलते मध्य सितंबर तक होटल व रेस्टोरेंट बंद रखने का फैसला लिया है। मध्य सितंबर में होटल व रेस्टोरेंट खोलने से पहले पर्यटन व्यवसायी सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के मुताबिक कर्मचारियों को हाउस कीपिंग व सर्विस के लिए प्रशिक्षण देंगे।
हिमाचल टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स ऐसोसिएशन के अध्यक्ष महेेंद्र सेठ ने बताया कि टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स ऐसोसिएशन ने उपायुक्त के साथ बैठक में अपनी बात प्रशासन के समक्ष रखी है। मगर जो होटल हॉस्पिटल्स के नजदीक है या जिनकी ऑक्यूपेंसी केवल हिमाचल के आने वाले लोगों पर आधारित हैं उन्हें खुले रखने का फैसला संचालक पर छोड़ दिया गया है। इससे पहले शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट ऐसोसिएशन भी सितंबर माह में ही होटल खोलने की बात कह चुकी है।
कोरोना वायरस के खौफ के चलते जारी लॉकडाउन ने हिमाचल में पर्यटन उद्योग को अपनी गिरफ्त में लिया है। ग्रीष्म कालीन पर्यटक सीजन चौपट होने की वजह से प्रति माह करोड़ों का नुकसान सरकार व पर्यटन कारोबारियों को हो रहा है। होटल रेस्टोरेंट बंद हैं। कोरोना की वजह से बाहरी राज्यों के लोगों के प्रदेश में प्रवेश पर पाबंदी है। करोड़ों का नुकसान झेल चुके पर्यटन व्यवसायियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने होटल व रेस्टोरेंट खोलने को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है।
हिमाचल में अधिकांश सैलानी बंगाल, गुजरात, तमिलनाडू , दिल्ली व आंध्र प्रदेश से आते हैं। इनमें से अधिकांश क्षेत्र कोरोना वायरस के कंटेनमेंट जोन घोषित हैं। साथ ही देश में जुलाई व अगस्त में कोरोना के पीक पर होने का अंदेशा है। लिहाजा टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स ऐसोसिएशन ने सितंबर में होटल व रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया।व्यवसायियों ने एसओपी के तहत आवश्यक सभी व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। कर्मचारियों का प्रशिक्षण अगले सप्ताह से आयोजित किया जाएगा। होटलों में मौजूदा कर्मचारियों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जाएगा। सर्विस करते समय और हाउस कीपिंग करते समय कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली सावधानियों को बरतने के टिप्स इस ट्रेनिंग का हिसा रहेगा। मॉनसून में प्रदेश में ऑफ सीजन रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स ऐसोसिएशन ने इस दौरान कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर पोस्ट कोविड पर्यटन इकाईयों को खोलने का फैसला लिया।