बांग्लादेश में एक साल से बंद पर्यटन स्थल फिर से खुले

0

ढाका, 20 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में कोरोना के कारण पिछले एक साल से बंद पर्यटन स्थलों जैसे कि समुदाय केन्द्र, क्लब, रिसॉर्ट और अन्य स्थलों को फिर से खोल दिया गया है।

बांग्लादेश की सरकार ने 19 अगस्त से पर्यटन स्थलों को उनकी आधी क्षमता पर फिर से खोलने की अनुमति देने का निर्णय़ 12 अगस्त को लिया था। बांग्लादेशी प्रशासन ने गुरुवार को संबंधित प्रशासन को सरकार की सभी स्वास्थ्य गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इन स्थानों पर मास्क पहनकर रखना भी अनिवार्य है।

दरअसल टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश ने पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के संरक्षण के लिए इस क्षेत्र से सबंधित स्थानों को फिर से खोलने की मांग की थी। इस संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीउज्जमां ने बताया कि महामारी के कारण इस क्षेत्र से जुड़े लोगों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इस स्वास्थ्य संकट से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लगभग 4 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होने के कारण 1 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया था। इसके बाद 23 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक फिर से बढ़ाया गया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *