सेंट जॉन्स (एंटीगुआ), 17 अगस्त (हि.स.)। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने भारत के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए 14 सदस्यीय वेस्टइंडीज ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी है। टीम में डेरेन ब्रावो और जॉन कैंपबेल को शामिल किया गया है। तीन दिवसीय अभ्यास मैच आज शाम से खेला जाएगा।
ब्रावो और कैंपबेल भारत के खिलाफ 22 अगस्त से शुरु हो रहे दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। यह टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज ए टीम की कमान लिवर्ड द्वीप समूह हरिकेंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज जाहमार हैमिल्टन को सौंपी गई है।
वेस्टइंडीज ए की 14 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
जाहमार हैमिल्टन (कप्तान),डैरेन ब्रावो,जॉन कैंपबेल, जोनाथन कार्टर,आकिम फ्रेजर, किओन हार्डिंग,कावेम हॉज,ब्रैंडन किंग,जेसन मोहम्मद,मारकीनो मिंडले,खारी पियरे,रोवमेन पॉवेल,रोमारिओ शेपहर्ड, जेरमी सोलोजानो।