मोदी- 2.0 सरकार के लिए खुशखबरी, जीएसटी कलेक्शन मई में फिर एक लाख करोड़ रुपए के पार

0

मोदी 2.0 सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन के मोर्च से अच्छी खबर आई है। सरकार की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में जीएसटी कलेक्शन 1,00,289 करोड़ रुपये रहा है। जो कि पिछले साल की समान अवधि के 94,016 करोड़ रुपये के मुकाबले 6273 करोड़ रुपये ज्यादा है।



नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। मोदी 2.0 सरकार के लिए जीएसटी कलेक्शन के मोर्च से अच्छी खबर आई है। सरकार की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल मई में जीएसटी कलेक्शन 1,00,289 करोड़ रुपये रहा है। जो कि पिछले साल की समान अवधि के 94,016 करोड़ रुपये के मुकाबले 6273 करोड़ रुपये ज्यादा है।
आईजीएसटी से 49,891 करोड़ रुपये की कमाई
केंद्र सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मई 2019 में सरकार को केंद्रीय जीएसटी की मद में 17,811 करोड़ रुपये (सीजीएसटी), राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) की मद में 24,462 करोड़ रुपये मिल हैं।
आंकड़ों के अनुसार एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) की मद में सरकार को 49,891 करोड़ रुपये मिले हैं जिसमें 24,875 करोड़ रुपये का शुल्क आयात के जरिए मिला है। इसके अलावा 8,125 करोड़ रुपये का सेस मिला है, जिसमें आयात पर लगा 953 करोड़ रुपये का सेस भी शामिल है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *