एसकेएमसीएच के सीनियर डॉक्टर भीमसेन कुमार निलंबित, इंसेफलाटिश से अबतक 129 बच्चों की मौत

0

अपर सचिव ने रविवार को डॉ. कुमार पर मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) से ग्रस्त बच्चों के इलाज को गंभीरता से नहीं लिये जाने की बात कही है



पटना,23 जून (हि.स.)।बिहार में मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अपर सचिव ने रविवार को डॉ. कुमार पर मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम) से ग्रस्त बच्चों के इलाज को गंभीरता से नहीं लिये जाने की बात कही है जबकि उन्हें बच्चों के इलाज के लिए विशेष तौर पर पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) से भेजा गया था। वे वहां बाल रोग विशेषज्ञ थे।
सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार को स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर इंसेफलागइटिस से हो रहे बच्चों की मौत को देखते हुए एसकेएमसीएच तैनात किया गया था। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि शनिवार की शाम एक और बच्चे की मौत  एईएस से हुई है। उन्होंने बताया कि एसकेएमसीएच से 225 बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अस्पताल में भर्ती  39 बच्चों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इंसेफलाइटिस से ग्रस्त शनिवार रात एक बच्चे की मौत के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा 129 हो गया है। मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में 109 बच्चों की मौत हो चुकी है। अभी यहां 84 बच्चों का इलाज चल रहा है जिसमें 03 बच्चों की हालत गंभीर है। केजरीवाल हॉस्पिटल में 20 बच्चों की मौत हो चुकी है। तत्काल यहां 06 बच्चों का इलाज किया जा रहा है जिसमें 02 बच्चों की स्थिति गंभीर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *