अमेरिका के दक्षिण में आए बवंडर से 25 लोग की मौत

0

लॉस एंजेलिस, 04 मार्च (हि.स.)। अमेरिका के दक्षिण राज्य टेनेसी में मंगलवार  तड़के भयंकर बवंडर  से जान-माल की क्षति हुई है। इससे  25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अनेक लोगों लापता होने की ख़बरें आ रही हैं। टेनेसी में आपातकाल लगा दिया गया है। इस बवंडर से ज़्यादा नुक़सान नेश्विले काउंटी में हुआ है। नेशनल गार्ड को पूतनाम काउंटी में तैनात किया गया है। इस बवंडर से सुपर ट्यूज डे के 169 में से 15 मतदान केंद्र ध्वस्त हो गए थे। बवंडर 75 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से आया।

सुबह जैसे ही एकाएक बवंडर आया, सैकड़ों घरों की छतें उखाड़ गई और लोग घरों से बाहर निकलने लगे। सुबह नौ बजे तक ऑथरिटी ने नौ लोगों के मरने की सूचना दी थी।, लेकिन शाम होते-होते  मृतकों की संख्या 25 पहुंच गयी ।

टेनेसी के गवर्नर बिल ली ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बवंडर से मरने और घायल होने की संख्या में वृद्धि हो सकती है। पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड की ओर से लापता लोगों का पता लगाया जा रहा है।  मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी कर दी गई।  बवंडर से 48 इमारतें ढह गईं , जबकि क़रीब 50 हज़ार लोगों को  बिजली गुल होने का संताप झेलना पड़ा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *