कनाडा: टोरंटो में रैप्टर्स रैली के दौरान गोलीबारी,चार घायल

0

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना नाथन फिलिप स्क्वायर के पास बे और अलबर्ट स्ट्रीट में हुई, जहां एनबीए में टोरंटो रैप्टर्स की जीत का जश्न बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।



ओटावा,18 जून (हि.स.)। टोरंटो में  मंगलवार  दोपहर टोरंटो रैप्टर्स बास्केटबॉल टीम की जीत के जश्न में रैली निकाली गई। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना नाथन फिलिप स्क्वायर के पास बे और अलबर्ट स्ट्रीट में हुई, जहां एनबीए में टोरंटो रैप्टर्स की जीत का जश्न बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।
टोरंटो के पुलिस प्रमुख मार्क सौन्डर्स ने बताया कि इस घटना से संबंधित दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सौन्डर्स ने जोर देकर कहा कि इस घटना ने दस लाख लोगों की सभा में कुछ ही लोगों को ही प्रभावित किया। उन्होंने यह भी बताया कि गोलीबारी होने के बाद भगदड़ मच गई।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रडो ने ट्वीट कर कहा कि ‘’मैं उम्मीद करता हूं कि गोलीबारी में घायल हुए लोग जल्द ही ठीक हो जाएंगे। साथ ही में टोरंटो पुलिस को जल्द से जल्द हरकत में आने के लिए धन्यवाद देता हूं।’’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *