धर्मशाला, 23 जुलाई (हि.स.)। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के टॉप टेन प्रशंसित (एडमॉयरड) लोगों की सूची में शामिल हुए हैं। दुनिया के सबसे प्रशंसित पुरुषों की नई सूची के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठे जबकि दलाई लामा शीर्ष आठवें स्थान पर हैं। ब्रिटेन स्थित डेटा फर्म द्वारा 41 देशों में सर्वेक्षण के आधार पर दलाई लामा को भी टॉप टेन में जगह मिली है।
दुनिया के सबसे प्रशंसित पुरुषों की शीर्ष सूची में बिल गेट्स के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उसके बाद चीनी अभिनेता जैकी चैन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में छठे और भारत के सबसे प्रशंसित पुरुष बताए गए हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पुरुषों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। शाहरुख खान 13वें नंबर पर और 18वें नंबर पर सलमान खान का नाम है।
वहीं दुनिया की सबसे प्रशंसित महिलाओं का नेतृत्व अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा कर रही हैं, उसके बाद ओपरा विनफ्रे और अभिनेत्री एंजेलिना जोली तीसरे नंबर पर हैं। महिलाओं की सूची में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने प्रियंका चोपड़ा को पीछे कर 13वां स्थान पाया है। प्रियंका चोपड़ा इस बार 14वें नंबर पर हैं, जबकि पिछले साल वह 12वें नंबर पर थीं।
टॉप 10 प्रशंसित पुरुष
बिल गेट्स, बराक ओबामा, जैकी चौन, शी-जिनपिंग, जैक मा, नरेंद्र मोदी, रोनाल्डो, दलाई लामा, मेसी तथा व्लादीमीर पुतिन।
टॉप 10 प्रशंसित महिलाएं
मिशेल ओबामा, ओपेरा विनफ्र, एंजेलिना जॉली, क्वीन एलिजाबेथ-2, एम्मा वाटसन, मलाला यूसफजई, पेंग लियुआन, हिलेरी क्लिंटन, तू यू-यू तथा टेलर स्विफ्ट