तोमर से मिले किसान संगठनों के प्रतिनिधि, नए कृषि कानूनों का किया समर्थन
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (हि.स.)। कृषि संबंधी तीन नए कानूनों के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय राजधानी के किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कर इन कानूनों का समर्थन किया है। किसान संगठनों ने बकायदा पत्रक सौंपकर नए कानूनों का समर्थन करते हुए इन्हें वापस न लिए जाने की मांग की।
तोमर ने मंगलवार को बैठक के बाद बताया कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून का समर्थन करते हुए कहा है कि ये कानून किसानों के हित में हैं और ये कानून किसानों की दशा एवं दिशा को सुधारने वाले हैं, इन तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के किसान संघर्ष समिति ने कृषि मंत्री को पत्र सौंप नए कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जारी रहना चाहिए और मंडियों का आधुनिकरण होना चाहिए। इसके साथ ही किसानों को बैंकों द्वारा दिया जाने वाला ऋण संस्थाओं को न देकर किसानों को देना चाहिए और देश में विकास प्राधिकरण को विकास के लिये जितनी जमीन की आवश्यकता हो, उतनी ही जमीन का नोटिफिकेशन किया जाना चाहिए।
इंडियन किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने तोमर को पत्र सौंप कर कहा है कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में लाये गये नये कृषि कानून का वे समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा है कि किसानों की दशा एवं दिशा को सुधारने वाले इन तीनों कानून को किसी के भी दबाव में वापस नहीं लिया जाना चाहिए।