टोक्यो पैरालंपिक : सातवें स्थान पर रहीं रुबीना फ्रांसिस
टोक्यो, 31 अगस्त (हि.स.)।भारतीय महिला पैरा निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस मंगलवार को चल रहे टोक्यो पैरालंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा के फाइनल में सातवें स्थान पर रही।
असका शूटिंग रेंज में रुबीना ने 128.5 अंक हासिल किए। ईरान की सारेह जवनमर्डी ने 239.2 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। तुर्की की आयसेगुल पहलवानलर ने रजत जबकि हंगरी की क्रिस्ज़टीना ने कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता के पहले चरण में रुबीना 10 शॉट्स से 92.6 अंक बटोरने में सफल रही। उन्होंने पहले चरण में केवल 6.6 अंक हासिल किए, जो अंत में उनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ।
वहीं, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। राकेश कुमार को व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के शिनलियांग ने 145-143 के अंतर से हराया।
महिला टेबल टेनिस में भाविना पटेल और सोनल पटेल वाली भारतीय टीम को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान ने सीधे सेटों में मात दी। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।