एलियुड किपचोगे ने लगातार दूसरी बार जीत ओलंपिक मैराथन का खिताब

0

टोक्यो, 8 अगस्त (हि.स.)।केन्याई धावक एलियुड किपचोगे ने ओलंपिक पुरुष मैराथन खिताब जीत लिया है। उन्होंने लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया।

किपचोगे ने दो घंटे आठ मिनट और 38 सेकेंड के समय में साप्पोरो ओडोरी पार्क में फिनिश लाइन को पार करते हुए ओलंपिक पुरुष मैराथन का स्वर्ण पदक हासिल किया।

अपने चौथे ओलंपिक में दौड़ रहे किपचोगे ने अपने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदर्शन की तुलना में बेहतर समय निकाला।

किपचोगे ने अपना दूसरा ओलंपिक स्वर्ण जीतने के बाद कहा, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर इस समय। पिछला साल काफी कठिन था जब ओलंपिक खेलों टोक्यो 2020 को स्थगित कर दिया गया था। मैं स्थानीय आयोजन समिति के लिए खुश हूं जिसने इस आयोजन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया। यह एक संकेत है जो दुनिया को दिखाता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं।”

2004 के एथेंस ओलंपिक में कांस्य और 2008 बीजिंग खेलों में 5000 मीटर में रजत के विजेता किपचोगे ने 2016 रियो ओलंपिक मैराथन स्वर्ण जीता था।

किपचोगे अब उन चुनिंदा धावकों के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ओलंपिक मैराथन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया है। अन्य इथियोपिया के अबेबे बिकिला (1960 और 1964) और पूर्वी जर्मनी के वाल्डेमर सिएरपिंस्की (1976 और 1980) हैं।

नीदरलैंड के आब्दी नगेई ने अपने प्रशिक्षण साथी, बेल्जियम के बशीर आब्दी और केन्या के लॉरेंस चेरोनो को हराकर 2:09:58 घंटे के समय में रजत जीता।

2019 में बोस्टन और शिकागो मैराथन के विजेता बशीर ने दो सेकेंड बाद फिनिश लाइन को छुआ और 2:10:00 घंटे समय के साथ कांस्य पदक जीता।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *