नई दिल्ली, 17 दिसम्बर (हि.स.)। टोक्यो ओलंपिक-2020 के लिए मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की। भारतीय पुरुष हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला मैच 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं महिला हॉकी टीम भी इसी दिन नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला 26 जुलाई को विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद तीसरे मुकाबले में 28 जुलाई को स्पेन के साथ भिड़ेगी। भारत अपना अगला मैच 30 जुलाई को अर्जेंटीना से और फिर 31 जुलाई को मेजबान जापान के साथ खेलेगी। भारतीय पुरुष टीम मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान के ‘पूल-ए’ है। पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल मैच दो अगस्त को होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले चार अगस्त को खेले जाएंगे। छह अगस्त को फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले होंगे।
इसी तरह भारतीय महिला टीम 25 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 27 जुलाई को जर्मनी के साथ, तीसरा मैच 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन के साथ, 31 जुलाई को आयरलैंड के साथ और फिर एक अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी। महिला टीम को नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल-ए में रखा गया है। महिला वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले तीन अगस्त को होंगे। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले पांच अगस्त को खेले जाएंगे। फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले सात अगस्त को होंगे।