ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित

0

ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित



नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को जापान की मेजबानी में 17 से 21 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक 2020 टेस्ट इवेंट के लिए 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है। रानी को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि गोलकीपर सविता उपकप्तान होंगी।

 भारतीय टीम वर्तमान में एफआईएच विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर पर है। टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट में भारतीय टीम को विश्व की नंबर दो टीम ऑस्ट्रेलिया, विश्व के 11वें नंबर की टीम चीन और रैंकिंग में 14वें नंबर पर कबिज मेजबान जापान की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

टीम के मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने ने कहा, “हम टोक्यो ओलंपिक 2020 टेस्ट इवेंट में तीन शीर्ष देशों के खिलाफ खेलेंगे। हमने 18 खिलाड़ियों के एक दल का चयन किया है जहां केवल 16 खिलाड़ियों को ओलंपिक मानकों के अनुसार खेलने की अनुमति होगी। अब देखना है कि हम इन देशों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस प्रतियोगिता के जरिए हम देखेंगे कि एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के लिए टीम में और क्या सुधार करने की आवश्यकता है।”

ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

सविता (गोलकीपर और उपकप्तान), रजनी इतिमारपु (गोलकीपर), दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, गुरजीत कौर, सुशीला चानू पुखरामबम, सलिमा टेटे, नीशा, निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नेहा गोयल, रानी (कप्तान), नवनीत कौर, वंदना कटारिया, लालरेमसिआमी,नवजोत कौर और शर्मिला देवी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *