टोक्यो ओलंपिक : टायोटा मोटर ने टीवी विज्ञापन देने में जताई असमर्थता
टोक्यो, 19 जुलाई (हि.स.)।टायोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने ओलंपिक खेलों में टीवी विज्ञापन दिए जाने पर असमर्थता जताई है। टायोटा सहित 15 कम्पनियां ऐसी हैं, जो इन खेलों पर तीन अरब डालर विज्ञापन पर खर्च कर रही हैं।
जापानी मीडिया के अनुसार इस निर्णय के पीछे टोक्यो में लगातार कोरोना संक्रमण में तेज़ी से हो रही वृद्धि को बताया जा रहा है।
जापान की यह अग्रणी मोटर कम्पनी अपने ग्राहकों में यह संदेश नहीं देना चाहती कि वह जनमत के खिलाफ खड़े होकर ओलंपिक खेलों की मेजबान समिति और सरकार का साथ दे रही है। बता दें कि देश में आज भी 68 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण के चलते इन खेलों की मेजबानी के विरोध में हैं।