स्पूतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप आज भारत आएगी
नई दिल्ली 01 मई (हि. स.)। रूस की कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक-वी’ की पहली खेप आज भारत पहुंच रही है। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह बड़ी राहत वाली खबर है। स्पूतनिक-वी भारत की कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरी के साथ भारतीय बाजार में उतर रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक मई को स्पूतनिक-वी की पहली खेप भारत आएगी। इससे अब कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत को मजबूती मिलेगी। भारत में 1 मई से देशभर में 18 साल से अधिक सभी व्यस्क नागरिकों को कोरोना का टीका लगाए जाने का निर्णय लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट में आई खबर के अनुसार रूस से स्पुतनिक-वी की पहली खेप में डेढ़ से दो लाख खुराक भारत आएगी। इसके बाद मई के मध्य या महीने के अंत तक 30 लाख और डोज आएगी। इसके साथ ही जून में 50 लाख डोज भारत में आएगा।
स्पुतनिक-वी वैक्सीन को गमालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित की गई है।
जानकारी के अनुसार, रूस से आयात की जाने वाली स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली खेप सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार केंद्र, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को दी जाएगी। अभी इस वैक्सीन की कीमत निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है।