पीएम ने कहा, उद्योग जगत जरूरी वस्तुओं की सप्लाई और उत्पादन सुनिश्चित करें
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कारोबारी जगत के प्रमुखों और कंपनी के प्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस बातचीत में पीएम ने सोमवार को कहा कि वे अपनी फैक्ट्रियों में जरूरी सामानों का उत्पादन जारी रखें, ताकि कोरोना वायरस की महामारी से जारी इस जंग में जमाखोरी और कालाबाजारी न हो।
पीएम ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और प्रमुखों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में कहा कि अर्थव्यवस्था पर इस महामारी का असर पड़ेगा और इससे उबरने में पर्यटन, निर्माण तथा हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों को कुछ वक्त लगेगा।
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्र सरकार के संगठन भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से राज्यों को 3 महीने के लिए उधारी पर गेहूं और चावल मिलेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था इसलिए की जा रही है, ताकि राज्यों को कोरोना वायरस से लड़ने में आर्थिक तंगी न हो। अधिकारी ने कहा कि इस तरह का प्रस्ताव केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की तरफ से आया था। इसे वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है।