प्रशांत किशोर की सलाह पर विधानसभा उम्मीदवार तय करेगी तृणमूल

0

किशोर की टीम नेताओं के प्रदर्शन का एक खाका तैयार करेगी। उसी आधार पर पार्टी सुप्रीमो 2021 में विधानसभा उम्मीदवारों की सूची तय करेगी।



कोलकाता, 10 अक्टूबर (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए कमर कस कर मैदान में कूद चुकी है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मशहूर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर को सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है जिन्होंने जनसंपर्क समेत राज्य भर में पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस के आकलन के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई है। अब खबर है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार तय करने के लिए भी प्रशांत किशोर की सलाह पर काम किया जाएगा। किशोर की टीम नेताओं के प्रदर्शन का एक खाका तैयार करेगी। उसी आधार पर पार्टी सुप्रीमो 2021 में विधानसभा उम्मीदवारों की सूची तय करेगी।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि अगस्त महीने की 16 तारीख को प्रशांत किशोर की सलाह पर मुख्यमंत्री ने दीदी के बोलो अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था जिसके जरिए लोग फोन कर अथवा इंटरनेट के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में तमाम तरह की सुविधा असुविधा, नेताओं के भ्रष्टाचार, सरकारी सेवाओं में धांधली और अन्य तरह की शिकायत कर सकते हैं। इस अभियान को व्यापक सफलता मिली थी और राज्यभर में लोगों ने इंटरनेट और टोल फ्री नंबर के जरिए मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क किया था जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में मौजूदा भ्रष्टाचार की शिकायत की गई थी।
मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से लोगों को तत्काल मदद भी मुहैया कराई गई थी। देश-विदेश में फंसे बंगाली समुदाय के लोगों की शिकायत की गई थी जहां से तत्काल मदद मिली थी। इसके अलावा इस पर फोन करने से सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में बात होती थी इसलिए लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों के भ्रष्ट तृणमूल नेताओं के बारे में भी जमकर शिकायत की है। अब 2020 में राज्य भर में नगरपालिका का चुनाव होना है और 2021 में विधानसभा का चुनाव है। नगरपालिका में भी उम्मीदवारों की सूची इसी अभियान के तहत मिली शिकायतों के आधार पर तय की जाएगी। जहां-जहां पहले से तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है वहां लोगों को कितनी शिकायतें हैं, किस नेता ने अधिक जनसंपर्क किया और किससे लोग खुश हैं, इसका आकलन करने के बाद ही पार्टी उम्मीदवारों की सूची बनेगी। विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह से प्रार्थियों का चुनाव पार्टी सुप्रीमो क्षेत्र में नेताओं की जनप्रियता के आधार पर करने वाली हैं। पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर की पूरी टीम राज्य भर का दौरा कर एक आकलन रिपोर्ट तय कर रही है जिसमें पार्टी नेताओं के परफॉर्मेंस को रेखांकित किया जाएगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *